नरेन्द्र मोदी ‘वोट नहीं दिल चुराते’ हैं: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Last Updated 16 Sep 2025 06:35:48 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्षी दलों पर उनके ‘वोट चोरी’ के आरोप को लेकर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘दिल चुराते हैं’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। यहां तक ​​कि अमेरिका जैसे देश भी भारत को ‘सलाम’ करते हैं।


दिल्ली सचिवालय में आयोजित ‘विश्वकर्मा पूजा’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व के माध्यम से देश में एक ‘नई ऊर्जा’ का संचार किया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गालियां इसलिए झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि वे (विपक्ष) इस बात से परेशान हैं कि देश क्यों प्रगति कर रहा है, गरीबों को लाभ क्यों मिल रहा है और यहां तक ​​कि अमेरिका जैसे देश भी भारत को सलाम कर रहे हैं।’’

गुप्ता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा गंदी राजनीति अपनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे (विपक्ष) ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हैं लेकिन मोदी दिल चुराने वालों में है और उन्होंने हम सभी का दिल चुरा लिया है।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘माखनचोर’ (भगवान कृष्ण) की तरह मोदी भी ‘मन के चोर’ हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी को वोट चुराने की जरूरत नहीं है और यह आरोप उन पार्टियों द्वारा लगाया जा रहा है जो सत्ता खो चुकी हैं तथा अब चुनाव का सामना करने से डर रही हैं।

गुप्ता ने गांधी परिवार पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी एक ‘संत’ हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया और अपने परिवार में किसी को भी कभी लाभ नहीं पहुंचाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए गुप्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने बहनोई को जमीन दी, अपनी बहन को पद दिया और अपनी मां को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तथा खुद ऐसी चीजें कर रहे हैं जो किसी को समझ में नहीं आतीं।’’

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘वोट चोरी’ होने के आरोप लगाने वालों में कांग्रेस सबसे आगे रही है। पार्टी चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए निर्वाचन आयोग और केंद्र की भाजपा सरकार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाती रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment