मंधाना के शतक से आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 292 रन

Last Updated 17 Sep 2025 08:20:40 PM IST

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा जिसकी मदद से मेजबान टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 292 रन बनाये ।


पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत के लिये बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने 91 गेंद में 117 रन बनाये जिसमे 14 चौके और चार छक्के शामिल थे । उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया । 

भारत की किसी महिला बल्लेबाज के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है । उन्होंने राजकोट में इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था । 

मंधाना और प्रतिका रावल (25) ने भारत को दमदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिये 11 . 3 ओवर में 70 रन जोड़े । रावल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एशले गार्डनर की गेंद पर कवर में जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठी । गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये । 

हरलीन देयोल (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं ।

दूसरी ओर मंधाना ने एक छोर संभाले रखा । उन्होंने वेयरहेम को स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट में छक्का लगाया और 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया । अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा ।

उन्होंने वेयरहेम को अगले ओवर में दो और चौके और एक छक्का लगाया । वहीं ताहलिया मैकग्रा को मिड आफ पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया । 

मंधाना 33वें ओवर में आउट हुई जब मैकग्रा की गेंद पर मिडविकेट सीमा पर गार्डनर को कैच थमाया । उनके आउट होने के बाद रनगति धीमी हुई लेकिन दीप्ति शर्मा (53 गेंद में 40) और रिचा घोष (33 गेंद में 29) ने अच्छी पारियां खेली ।

भारतीय टीम एक समय 300 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद इससे चूक गई । आस्ट्रेलिया के लिये डार्सी ब्राउन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये । 

भारत को पहले मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी । तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जायेगा । 

भाषा
मुल्लांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment