आठ भारतीयों ने दोहा में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Last Updated 17 Sep 2025 08:16:48 PM IST

भारत के आठ निशानेबाजों ने चार से नौ दिसंबर तक दोहा में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है जिसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी शामिल हैं।


मनु एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं जिन्होंने विश्व कप फाइनल की दो स्पर्धाओं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जगह बनाई है। 

आईएसएसएफ के इस टूर्नामेंट से 12 व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में सत्र का सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज तय होता है। भारतीय निशानेबाज इन 12 में से पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। 

ब्यूनस आयर्स, लीमा और म्यूनिख में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में अपना दबदबा बनाने वाली युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने दोहा के लिए क्वालीफाई करने के साथ महिला एयर पिस्टल में दुनिया की नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की। 

ओलंपियन ईशा सिंह ने चौथे और अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी क्वालीफाई किया।

क्वालीफाई करने वाले अन्य निशानेबाजों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, ओलंपियन अर्जुन बबूता, मौजूदा एशियाई चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत कौर सामरा, ओलंपियन विजयवीर सिद्धू, सिमरनप्रीत कौर बरार शामिल हैं। 

रूद्रांक्ष ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण पदक से पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया जबकि बबूता ने लीमा में रजत पदक के साथ इसी स्पर्धा में स्थान सुनिश्चित किया। 

वहीं सामरा ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण पदक जीतकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) स्पर्धा में क्वालीफाई किया।

सिद्धू ने भी यहां स्वर्ण पदक जीतकर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में अपना स्थान पक्का किया।

सिमरनप्रीत ने लीमा में रजत पदक जीतकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जगह बनाई थी क्योंकि चीन की सुन युजी ने ब्यूनस आयर्स में स्वर्ण पदक जीतकर पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया था। 

आईएसएसएफ ने विश्व कप फाइनल में पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की भी घोषणा की जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं को 5,000 यूरो, रजत पदक विजेताओं को 4,000 यूरो और कांस्य पदक विजेताओं को 2,000 यूरो मिलेंगे। 

भारतीय निशानेबाजों के पास अब भी एथेंस में होने वाली आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन और मिस्र के काहिरा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप राइफल-पिस्टल में पदक जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। 

भारत का 2025 में विश्व कप चरणों में प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है जिसमें देश ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन में नौ स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य सहित कुल 22 पदक जीते जिससे वह कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment