ईरान में रोजगार के अवसर तलाश रहे भारतीय 'अत्यधिक सतर्कता' बरतें : विदेश मंत्रालय

Last Updated 20 Sep 2025 09:17:17 AM IST

भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों को ईरान में रोजगार के अवसर तलाशने के दौरान “अत्यधिक सतर्कता” बरतने की सलाह दी है। हाल के दिनों में नौकरी के फर्जी प्रस्तावों के कई मामले सामने आए हैं।


विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादे के जरिये या फिर यह आश्वासन देकर ईरान की यात्रा करने के लिए फुसलाया गया कि उन्हें नौकरी के लिए तीसरे देशों में भेजा जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, “ईरान पहुंचने पर इन भारतीय नागरिकों का आपराधिक गिरोहों ने अपहरण कर लिया और उनकी रिहाई के लिए उनके परिवारों से फिरौती मांगी।” 

मंत्रालय ने कहा, “इस संदर्भ में सभी भारतीय नागरिकों को ऐसे रोजगार प्रस्तावों को लेकर अत्यधिक सतर्क रहने की सख्त सलाह दी जाती है।”

उसने कहा, “विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि ईरान सरकार केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ही भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देती है। कोई भी एजेंट यदि रोजगार या अन्य कारणों से वीजा-मुक्त प्रवेश का वादा करता है, तो संभव है कि उसका आपराधिक गिरोहों से गठजोड़ हो।”

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिक ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आएं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment