Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने घाटी में 8 स्थानों पर की छापेमारी
Last Updated 20 Sep 2025 10:09:20 AM IST
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में घाटी में कई जगहों पर छापे मारे।
![]() जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने घाटी में 8 स्थानों पर की छापेमारी |
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के तहत काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) घाटी में आठ जगहों पर तलाशी ले रही है।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘यह छापेमारी प्राथमिकी संख्या 3/2023 से जुड़े मामले में सक्षम अदालत से वारंट मिलने के बाद की जा रही है।’’
| Tweet![]() |