Gogi Gang Encounter: रोहिणी में पुलिस मुठभेड़ में गोगी गैंग का गैंगस्टर लल्लू उर्फ ​​अशरू और उसके दो साथी गिरफ्तार

Last Updated 20 Sep 2025 11:34:23 AM IST

Gogi Gang Encounter: दिल्ली के रोहिणी के बुध विहार इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


अधिकारियों ने बताया कि मांगेराम पार्क के निवासी और गोगी गिरोह का सदस्य गैंगस्टर लल्लू उर्फ ​​अशरू (23) और उसका करीबी सहयोगी इरफान (21) मुठभेड़ में घायल हो गए। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हालांकि गैंगस्टर के दो साथी भाग निकले।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ रोहिणी के सेक्टर-24 में बांके बिहारी मंदिर के पास शुक्रवार रात लगभग 2:40 बजे शुरू हुई।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि अपराधी गो रक्षक दल के एक प्रमुख सदस्य के आवास पर गोलीबारी करने की योजना बना रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि एक कार को रोकने का इशारा करने पर आरोपियों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और टीम पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों तरफ से हल्की गोलीबारी हुई।

बयान में कहा गया है कि लल्लू और इरफान के पैरों में गोली लगी है, दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी मथुरा निवासी नितेश (30) को पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य रिठाला के गंदा नाला के पास दीवार फांदकर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उनकी टीम ने छह राउंड और आरोपियों ने करीब सात राउंड गोलीबारी की। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार लल्लू जेल में बंद अपने भाई के नाम पर 'नसरू गैंग' भी चलाता है,।

पुलिस ने कहा कि लल्लू पांच मामलों में शामिल है, जिनमें दो हत्या के प्रयास और दो डकैती के मामले शामिल हैं।

इरफान के खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि नितेश धोखाधड़ी के मामलों में शामिल था।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है और उनके साथियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment