Kalki 2898 AD: कल्कि के सीक्वल में नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताया क्या है वजह

Last Updated 18 Sep 2025 12:51:16 PM IST

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2024 में आई हिट तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के अगले भाग (सीक्वल) में नहीं दिखाई देंगी। निर्माताओं ने गुरूवार को यह घोषणा की।


नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करने वाले ‘वैजयंती मूवीज’ स्टूडियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह खबर साझा की।

इसमें कहा गया, ‘आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण… ‘कल्कि2898 एडी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने की लंबी यात्रा के बावजूद हम साझेदारी कायम नहीं रख पाए।

स्टूडियो ने कहा, ‘और ‘कल्कि2898 एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है। हम उन्हें (दीपिका) भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

यह फिल्म जून 2024 में प्रदर्शित हुई थी और वैश्विक स्तर बॉक्स ऑफिस पर इसने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment