अमेरिका ने मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक और नौका पर हमला किया: ट्रंप

Last Updated 20 Sep 2025 10:07:24 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की कथित तस्करी में इस्तेमाल की जा रही नौका पर हमला करके उसे तबाह कर दिया है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि इस महीने इस तरह की यह तीसरी कार्रवाई है।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े जहाज पर हुए इस हमले में तीन लोग मारे गए।

उन्होंने उस जगह के बारे में और जानकारी नहीं दी, जहां पर हमला किया गया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी मिली कि जहाज के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है।’’

ट्रंप ने इस हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें एक जहाज तेज रफ्तार से आगे बढ़ता दिख रहा है तभी दो मिसाइल उसे निशाना बनाती हैं, जिसके बाद उसमें जोरदार विस्फोट हो जाता है।

इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को बताया था कि अमेरिकी सेना ने कथित तौर पर वेनेजुएला से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक नौका पर हमला किया है, जिसमें तीन लोग मारे गए।

इससे पहले दो सितंबर को भी ऐसी ही कार्रवाई के तहत एक स्पीड बोट को निशाना बनाया गया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे।

ट्रंप ने दावा किया था कि नौका का संचालन ‘ट्रेन डे अरागुआ गैंग’ कर रहा था, जिसे इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची में डाला था।

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment