झांसी मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में मिला सांप, पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा

Last Updated 18 Sep 2025 02:34:46 PM IST

झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में एक सांप मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


झांसी मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में मिला सांप

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर प्रभारी कनक श्रीवास्तव की सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने ऑपरेशन थिएटर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

मेडिकल कॉलेज का यही ऑपरेशन थिएटर पिछले साल 15 नवंबर की रात भीषण आग लगने के कारण चर्चा में आया था, जिसमें लगभग 18 बच्चों की जान चली गई थी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि मानसून के मौसम में अस्पताल परिसर में सांपों और अन्य जीव-जंतुओं के घुसने का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन कक्ष में सांप मिलने की घटना के बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं और कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।’’

भाषा
झांसी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment