पॉडकास्ट की दुनिया में उतरी टेनिस खिलाड़ी सेरेना और वीनस विलियम्स

Last Updated 16 Sep 2025 10:03:24 AM IST

टेनिस कोर्ट पर लंबे समय तक धूम मचाने के बाद विलियम्स बहनेंं सेरेना और वीनस अब पॉडकास्ट की दुनिया में उतर रही हैं।


यह दोनों बहनें टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने लंबे समय तक महिला टेनिस में अपना दबदबा बना कर रखा था। सेरेना ने 2022 में अमेरिकी ओपन के रूप में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेला था जबकि वीनस ने हाल में वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम के एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल में प्रतिस्पर्धा की थी।

सेरेना और वीनस बुधवार को एक्स पर अपने पॉडकास्ट का पहला एपिसोड लॉन्च करेंगी।

पॉडकास्ट का नाम ‘‘स्टॉकटन स्ट्रीट’’ है। यह नाम कैलिफ़ोर्निया के कॉम्पटन में उनके घर के नाम पर रखा गया है। यह हर दूसरे हफ़्ते बुधवार को प्रसारित होगा और इसे एक्स पर जारी किया जाएगा।

पहला एपिसोड आर्थर ऐश स्टेडियम में फिल्माया गया था, जो अमेरिकी ओपन का मुख्य स्टेडियम है, जहां सेरेना ने अपने 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताबों में से छह और वीनस ने अपने सात में से दो खिताब जीते थे।

 

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment