मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी पर गायिका और पति गिरफ्तार, वीडियो यूट्यूब पर किया था अपलोड

Last Updated 24 Sep 2025 01:31:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपने यूट्यूब चैनल पर अश्लील गीत बनाकर दुर्गा को गाली देने के आरोप में यूट्यूबर सरोज सरगम और उसके पति को मड़िहान क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बुधवार को बताया कि गत 19 सितंबर को सरोज सरगम नामक यूट्यूबर ने यूट्यूब पर एक गीत का वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने मां दुर्गा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मड़िहान थाने में दारोगा संतोष कुमार राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस सिलसिले में मंगलवार को सरोज सरगम और मामले के सह-अभियुक्त उसके पति राममिलन बिन्द को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिन्द आपत्तिजनक वीडियो का निर्माण और सम्पादन करता था।

उन्होंने बताया कि जूना अखाड़े के संत और बढे़नाथ मंदिर के महन्त डॉक्टर योगानंद गिरि ने मां दुर्गा के प्रति अपमानजनक वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सरोज सरगम के गिरफ्तारी की मांग की थी और कहा था कि अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो जूना अखाड़े के संत सड़कों को पर उतर आयेंगे।

सरोज सरगम मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की निवासी है और उसने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है जिस पर उसने अब तक 35-40 वीडियो अपलोड किये हैं और उसके 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

बर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सर्विलांस टीम एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गायिका सरोज सरगम द्वारा वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने उस जमीन को मुक्त कराया है। इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

भाषा
मिर्जापुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment