71st National Film Awards: शाहरुख-रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादा साहब फाल्के
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हर साल भारत सरकार की तरफ से सिनेमा की दुनिया में काम करने वाले कई सितारों को अलग-अलग केटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम का ऐलान एक अगस्त को किया गया था। वहीं 23 सितंबर को उन सभी विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभिनेता शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। शाहरुख खान ने इस अवार्ड का साझा विक्रांत मैसी के साथ किया।
शाहरुख को यह पुरस्कार उनकी फिल्म जवान के लिए तो मैसी को 12वीं फेल के लिए दिया गया।
रानी मुखर्जी को मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म के सर्वश्रेष्ठ आंका गया। समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल-ए जैकफ्रूट मिस्ट्री को मिला। यह फिल्म कटहल के चोरी होने और उसकी बरामदगी के बहाने व्यंग्य भरे स्वर में समाज की पड़ताल करती है, जबकि सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार 12वीं फेल को दिया गया। इस फिल्म में गांव के एक सीधे- साधे और बेहद गरीब छात्र के कड़ी मेहनत के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के लिए चुने जाने की वास्तविक घटना को फिल्माया गया है।
Delhi: President Droupadi Murmu confers Superstar Shah Rukh Khan with the National Film Award for the Best Actor in a Leading Role for his film 'Jawan'.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/g2PnVIfQmv
पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके एक्टर मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये उनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड है। वो एक्टर के अलावा एक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं।
| Tweet![]() |