8वीं की छात्रा एक घंटे के लिए बनी BDO
सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा को एक घंटे के लिए गोसाईगंज का खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया।
![]() |
सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय पहुंची छात्रा विनीता ने खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठते ही कार्यालय की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यालय के बाबू मंसाराम ने विनीता को कार्य प्रणाली के बारे में बताने के साथ ही सभी कर्मचारियों का परिचय कराते हुए उनके द्वारा निर्वाहन किये जा रहे दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संघ लखन के जिला अध्यक्ष व गोसाईगंज ब्लॉक के प्रमÙख विनय वर्मा डिंपल ने कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं की सÙरक्षा के साथ साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है।इसी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचायत संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व गोसाईगंज के सहायक विकास अधिकारी कमल किशोर शुक्ल ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए छात्रा विनीता के उज्जवल भविष्य की कामना की। एक घण्टे के लिए बीडीओ बनी छात्रा विनीता ने कहा कि उसे बीडीओ की कुर्सी पर बैठकर बहुत अच्छा लगा। भविष्य में कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर छात्रा के साथ साथ उसकी टीचर ज्योति वार्डन पूजा तिवारी व पंचायत सचिव रविकांत पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tweet![]() |