उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकबराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक कार और कैंटर (ट्रक) की टक्कर में एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने संवाददाताओं को बताया कि अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास अलीगढ़ की ओर जा रही कार का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क के डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई।
जैन ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पीड़ितों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के अनुसार वाहन में फंसे एक व्यक्ति ने किसी तरह एक राहगीर की मदद से खुद को बाहर निकाला और सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।