PM Modi 75th Birthday: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर काशी में मां गंगा का दुग्धाभिषेक, शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया और इस अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना के साथ गंगा में दुग्ध अर्पण किया गया।
![]() |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैदिक रीति-रिवाजों, गंगा में विशेष दुग्धाभिषेक, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, स्वच्छता अभियान की शुरुआत के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए गांव जयापुर में भी विशेष समारोह आयोजित किए गए।
शहर दक्षिण के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम और शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 108 युवा वैदिक विद्वानों के साथ ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और राष्ट्र की समृद्धि के लिए वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए गंगा में दुग्ध अर्पण किया।
सुबह नौ बजे से अस्पतालों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में फल वितरित किए गए, जबकि शाम पांच बजकर 45 मिनट पर नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
जिले के अधिकारियों ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक राज्यव्यापी स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत भी बुधवार को हुई और इस अवसर पर आयुक्त एस. राजलिंगम ने विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने डीआईजी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी इस अभियान में भाग लिया।
अधिकारियों ने कचरा संग्रहण और स्वच्छता की समीक्षा के लिए स्थानीय निवासियों से बातचीत की। आयुक्त राजलिंगम ने नागरिकों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए इसे ‘‘जन-नेतृत्व वाला सामाजिक आंदोलन’’ बताया। उन्होंने यह भी बताया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, रामलीला मैदान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष वार्ड-स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।
इस बीच, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में गोद लिए गए पहले गांव जयापुर में निवासियों ने पंचायत भवन में केक काटकर जश्न मनाया गया।
ग्राम प्रधान राजकुमार यादव के प्रतिनिधि साजन यादव ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के गांव को गोद लेने के बाद यहां सड़कों, नालियों, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। अब तक लगभग 300 शौचालय बनाए जा चुके हैं और दो सरकारी बैंक भी खोले गए हैं।’’उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत लगभग 200 महिलाओं को रोजगार भी मिला है, हालांकि कुछ ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं के लिए स्थानीय नौकरियों की कमी और बच्चों के लिए खेल के मैदान के अभाव को लेकर चिंता जाहिर की।
वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि नगर निगम बुधवार को 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगा जिसमें सभी आठ क्षेत्रों और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 63.76 करोड़ रुपये की लागत से 65.68 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण, मरम्मत और जल निकासी कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा नगर निगम ने 75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार, पांडेयपुर पुल के नीचे 30 बिस्तर वाला आश्रयगृह के निर्माण, कुत्तों के लिए आश्रय स्थल, कुत्तों के पंजीकरण और पशु पकड़ने वाले वाहनों की शुरुआत जैसी पहलों की भी घोषणा की।
इस मौके पर 75 किलो का केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का उत्सव मनाया जाएगा।
मोदी के बेहतर स्वास्थ्य, राष्ट्रीय एकता और प्रधानमंत्री के रूप में उनके लंबे कार्यकाल की कामना करते हुए संतों ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में 1,100 कमल के फूलों से सहस्त्रार्चन और महारुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर आईएमए ब्लड बैंक, मंडलीय अस्पताल और ईएसआईसी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी भारत के तीसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता हैं और निर्बाध कार्यकाल के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
वह 2014 से वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा घाट पुनर्विकास जैसी कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी कर चुके हैं।
| Tweet![]() |