दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के आत्महत्या कर लेने के बाद आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज

Last Updated 16 Sep 2025 07:20:28 PM IST

प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र में नौवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने कथित रूप से प्रशिक्षु कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म से आहत होकर सोमवार शाम आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।


उसने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर पर प्रशिक्षणरत कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि सांगीपुर थानाक्षेत्र के एक छात्रा (14) ने सोमवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में पड़ोसी युवक पर उसकी बहन को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिसदल मऊ पुलिस लाइन गया है।

भाषा
प्रतापगढ़ (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment