Delhi BMW Accident: ससुर को फोन कर कहा कि पत्नी पीड़ितों को अस्पताल ले जा रही है- BMW चला रही महिला का पति

Last Updated 17 Sep 2025 08:48:23 AM IST

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ससुर को फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी घायलों को अस्पताल लेकर आई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह (52) को मोटरसाइकिल से जाते समय रविवार दोपहर एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। 

 वह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे। इस हादसे में सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस को दिए अपने बयान में, संदीप कौर ने कहा कि उन्होंने महिला गगनप्रीत कौर और उसके पति परीक्षित से बार-बार विनती की थी कि वे उन्हें (नवजोत सिंह को) नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि उनके पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी।

हालांकि, वे उसे दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस परीक्षित को पूछताछ के लिए लेकर आई, जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई।

 सूत्रों ने बताया, "अपने बयान में उसने कहा है कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि वह उन्हें वैन में न्यूलाइफ अस्पताल ले जा रही है, जबकि उसने (परीक्षित ने) अपने ससुर को फोन करके बताया था कि गंगनप्रीत उन्हें वहां ला रही है।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment