झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख का ईनामी माओवादी मार्टिन केरकेट्टा ढेर

Last Updated 06 Aug 2025 09:42:14 AM IST

झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में माओवादी संगठन से जुड़े ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि मारे गए माआवोदी पर 15 लाख रुपये का इनाम था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुमला जिले के कामदारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंगाबाड़ी उपरटोली इलाके में पीएलएफआई के सदस्यों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी।

यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाश अभियान संचालित किया था।

गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमान ने बताया, ‘‘जैसे ही सुरक्षाबल चंगाबाड़ी उपरटोली पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद माओवादियों के खिलाफ अभियान के वास्ते एक विशेष टीम गठित की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान अब भी जारी है।
 

भाषा
गुमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment