Operation Sindoor के बाद POK छोड़ जैश, हिजबुल मुजाहिदीन खैबर पख्तूनख्वा में बना रहे ठिकाना

Last Updated 20 Sep 2025 09:25:05 AM IST

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से अपने ठिकानों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है।


जैश, हिजबुल मुजाहिदीन खैबर पख्तूनख्वा में बना रहे ठिकाना

रक्षा एवं सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय इन संगठनों द्वारा एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, जो भारतीय हमलों के मद्देनजर अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने लिए असुरक्षित मानते हैं, जबकि अफगान सीमा से निकटता के कारण वे अपने ठिकाने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानांतरित कर रहे हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और कई अन्य स्थानों पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था।

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में, भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तानी क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘सूचनाओं से संकेत मिलता है कि आतंकवादी संगठनों द्वारा यह गतिविधि पाकिस्तान के सरकारी प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी और प्रत्यक्ष सहायता से संचालित की जा रही है।’’

सूत्रों ने हाल ही में पुलिस सुरक्षा में पाकिस्तान के कुछ स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद द्वारा आयोजित सभाओं और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) जैसे राजनीतिक-धार्मिक संगठनों की ‘‘अप्रत्यक्ष संलिप्तता’’ का भी हवाला दिया।

ये विवरण कई भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए एक डोजियर का हिस्सा हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment