ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह बोले- दुश्मन को दिखा दिया कि हमारी जवाबी कार्रवाई कितनी मजबूत हो सकती है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने अपने दुश्मन को दिखा दिया कि देश की जवाबी कार्रवाई कितनी मजबूत हो सकती है।
![]() ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ बोले- दुश्मन ने देखा कि हमारी जवाबी कार्रवाई कितनी मजबूत हो सकती है |
सिंह ने यह भी कहा कि जिस समन्वय और साहस के साथ भारत के सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, उससे यह साबित हो गया है कि ‘‘विजय अब हमारे लिए अपवाद नहीं है।’’
रक्षा मंत्री 1965 के युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों के एक समूह के साथ बात कर रहे थे।
सिंह ने कहा, ‘‘हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और दुश्मन को दिखा दिया कि हमारी जवाबी कार्रवाई कितनी शक्तिशाली हो सकती है। हमारी टीम ने जिस समन्वय और साहस के साथ काम किया, उससे यह साबित हो गया है कि जीत अब हमारे लिए कोई अपवाद नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है। और हमें इस आदत को हमेशा बनाए रखना चाहिए।’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार इसमें शामिल लोगों को दंडित करने के लिए कृतसंकल्प थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी वह घटना हमारे दिमाग में आती है, तो हमारा दिल भारी हो जाता है। वहां जो हुआ, उसने हम सभी को अंदर तक हिला दिया। लेकिन वह घटना हमारा मनोबल नहीं तोड़ सकी।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि इस बार आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।’’
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसके तहत पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।
इन हमलों के कारण चार दिन तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं।
सिंह ने यह भी कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत स्वतंत्रता के बाद से अपने पड़ोसियों के मामले में बहुत भाग्यशाली नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी न किसी तरह की चुनौतियाँ हमेशा हमारे सामने आती रही हैं। लेकिन हम भारतीयों की यही विशेषता है कि हम इन चुनौतियों को नियति मानकर चुपचाप नहीं बैठे। हमने कड़ी मेहनत की और अपनी नियति खुद गढ़ी, अपना भविष्य खुद बनाया।’’
| Tweet![]() |