गौरांगलाल दास होंगे दक्षिण कोरिया में भारत के नए राजदूत

Last Updated 17 Sep 2025 02:56:43 PM IST

वरिष्ठ राजनयिक गौरांगलाल दास (Gauranglal Das) को बुधवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया।


गौरांगलाल दास होंगे दक्षिण कोरिया में भारत के नए राजदूत

1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी दास वर्तमान में नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में पूर्वी एशिया प्रभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं।

अपने वर्तमान पद पर रहते हुए दास ने भारत और चीन के बीच संबंधों को फिर से सुधारने के लिए हुई बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत दास को कोरिया गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, ‘‘उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment