हल्दी-दूध के सेवन को साइंस ने भी माना 'सुपर ड्रिंक', जानिए क्या हैं इसके चमत्कारी फायदे
हर प्रकार की सब्जी में इस्तेमाल होने वाली हल्दी। जी हां, आज हम आपके सामने बात कर रहे हैं हल्दी के बारे में। स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए हल्दी जितनी ही महत्वपूर्ण है। उतना ही हल्दी का उपयोग स्वास्थ के लिए भी किया जाता है रहा है।
![]() |
तो, आपके बताते हैं कि आखिर क्या है इस मसाले हल्दी में, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ औषधि का भी काम करता है।
आयुर्वेद के जानकार बताते हैं कि जब हल्दी को दूध के साथ मिलाकर पिया जाता है, तो यह सिर्फ एक साधारण पेय नहीं बल्कि प्राकृतिक औषधि बन जाता है।
बताते हैं कि पुराने समय में दादी-नानी चोट लगने, सर्दी-जुकाम या शरीर में कमजोरी होने पर हमेशा हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देती थीं।
और अब तो आज का विज्ञान भी मानने लगा है कि हल्दी-दूध शरीर के लिए किसी सुपर ड्रिंक से कम नहीं है। सोने से पहले हल्दी-दूध पीना बेहद फायदेमंद बताया जाता है। यह मस्तिष्क को होने वाले नुकसान से बचाता है और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा कम करता है। इसमें मेलाटोनिन नामक तत्व की मात्रा बढ़ाने की क्षमता होती है, जिससे नींद गहरी और अच्छी आती है। यही वजह है कि इसे नैचुरल स्लीप बूस्टर भी कहा जाता है।
हल्दी की खासियत और यह भी है कि हल्दी-दूध आंखों की रोशनी बढ़ाने, पाचन तंत्र को दुरुस्त करने और आंतों को साफ रखने में भी मदद करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचाव करता है। यह दूध के साथ मिलकर हड्डियों को मजबूत बनाता है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा घटाता है। साथ ही यह रक्त में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और लीवर को स्वस्थ रखता है।
सुंदरता की दृष्टि से भी हल्दी-दूध बेहद फायदेमंद है। यह कोलेजन निर्माण को बढ़ाता है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके अलावा, इसमें एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो शरीर को हर तरह के संक्रमण से बचाते हैं।
हां, आपको एक और फायदे की बात बताते हैं कि हल्दी दूध में काली मिर्च भी मिला दी जाए तो इसका लाभ और असर दोगुना हो जाता है, क्योंकि काली मिर्च हल्दी में मौजूद करक्यूमिन को शरीर में बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करती है।
| Tweet![]() |