SAI ने गैर-खेल आयोजनों के लिए स्टेडियम का किराया बढ़ाया

Last Updated 20 Sep 2025 04:09:47 PM IST

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपने स्टेडियमों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए सही तरह से बनाए रखने के लिए इनमें होने वाले गैर खेल आयोजन के लिए शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है और कड़े दंड का प्रावधान भी रखा है।


दिल्ली में साइ के पांच आयोजन स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज हैं।

संस्था ने घोषणा की कि खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघों और संघों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन स्थलों को किराए पर लेने के लिए बिजली शुल्क के अलावा कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा।

मुख्य रूप से एथलेटिक्स और फुटबॉल का आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम संगीत समारोहों जैसे गैर-खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए सबसे लोकप्रिय है और पहले भारतीय कलाकारों द्वारा इसके मुख्य क्षेत्र को बुक करने के लिए 4.5 लाख रुपये का खर्च आता था। लेकिन अब इसे 25 लाख कर दिया गया है।

आयोजन के बाद यदि स्टेडियम की साफ सफाई में कमी पाई जाती है तो आयोजकों से प्रतिदिन के शुल्क के हिसाब से 10 प्रतिशत जुर्माना वसूला जाएगा। इन आयोजकों को काली सूची में डालने का प्रावधान भी रखा गया है।

दंड की शुरुआत कभी-कभी अपने स्टेडियमों की खराब स्थिति के कारण की गई है। इसका सबसे ताजा उदाहरण जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोकप्रिय पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ संगीत कार्यक्रम का है जिसके अंत में स्टेडियम को अव्यवस्थित स्थिति में पाया गया था।

साइ के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया, ‘‘हमने 2011 से दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी और ऐसा स्टेडियम की पवित्रता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि वे हमें अच्छी स्थिति में वापस मिलें। हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी व्यावसायिक गतिविधियों से प्रभावित हों।‘‘

इंदिरा गांधी खेल परिसर का मुख्य क्षेत्र पहले संगीत और फैशन शो और फिल्म स्क्रीनिंग जैसे गैर-खेल आयोजनों के लिए आठ लाख रुपये में उपलब्ध था लेकिन अब वहां पांच दिनों तक के लिए 16 लाख रुपये प्रतिदिन का खर्च आएगा।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में किसी गैर खेल आयोजन के लिए अब प्रतिदिन पांच लाख रुपए का भुगतान करना होगा।


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment