त्योहारों पर एमसीडी करेगी विशेष सफाई व्यवस्था

Last Updated 22 Sep 2025 12:22:34 PM IST

दिल्ली नगर निगम ने नवरात्र और दुर्गा पूजा जैसे धार्मिंक पर्व से पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।


त्योहारों पर एमसीडी करेगी विशेष सफाई व्यवस्था

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन सत्या शर्मा ने इस संबंध मे अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग समयबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि नागरिक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पर्व मना सकें।

त्योहारों के दौरान एमसीडी के विभिन्न विभाग मिलकर कार्य करेंगे। डेम्स विभाग मंदिरों, पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, ताकि कचरा वक्त पर उठे और स्थल पूरी तरह स्वच्छ रहे।

मलेरिया निरोधक कमेटी की चेयरमैन नीता बिष्ट ने बताया कि निगम का जनस्वास्थ्य विभाग मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव तथा जलजमाव से बचाव के उपाय करेगा, जिससे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रसार रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि खासकर रामलीलाओं व दुर्गा पंडालों में विशेष व्यवस्था की जाएगी।

उद्यान विभाग झाड़ियों और पेड़ों की छंटाई करेगा, पार्कों को सुव्यवस्थित बनाएगा और पंडालों के आसपास हरियाली का बेहतर माहौल तैयार करेगा। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment