दिल्ली में रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन से आज, होगी हाईटेक

Last Updated 22 Sep 2025 12:29:26 PM IST

दिल्ली में आज रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन से होगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लालकिला मैदान स्थित नवश्री धार्मिंक लीला कमेटी की रामलीला इस बार भव्य और आधुनिक होगी।


दिल्ली में रामलीला का शुभारंभ आज, होगी हाईटेक

पहली बार इस रामलीला में आर्टििफशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जाएगा। वॉयस मॉड्यूलेशन, लाइट और साउंड इफेक्ट्स को तकनीक से सजाया जाएगा, जिससे हर दृश्य और अधिक वास्तविक और प्रभावशाली नजर आएगा।

इस वर्ष मुख्य आकषर्ण के तहत शूर्पणखा का प्रतिशोध मंचित किया जाएगा।

सीता स्वयंवर के लिए विशेष हाइड्रोलिक मंच और रंग-बिरंगी आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बनेगी। रावण-जटायु हवाई युद्ध, मायावी राक्षसों के संहार और भगवान राम द्वारा अग्निबाण-वष्रा जैसे अद्भुत दृश्य हाईटेक तकनीक से होंगे।

हनुमान का वायु मार्ग से संजीवनी बूटी लाना और मेघनाथ-लक्ष्मण का रोमांचक युद्ध आदि प्रसंगों की प्रस्तुति पूरी जीवंतता से होगी।

कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला के अवलोकन के लिए  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, हर्ष मल्होत्रा, रेखा गुप्ता सहित कई प्रमुख नेता एवं विभिन्न देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया है।

वहीं लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला का आरंभ गणपति के पूजन से होगा।

लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला मंचन प्रारंभ के अवसर पर गणेश पूजन केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, किशोर मकवाना अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, आनंद धाम पीठ वृंदावन मथुरा के पीठाधीर सतगुरु रितेश्वर महाराज की उपस्थिति में संपन्न होगा।

गणेश पूजन  के लिए काशी और मथुरा के विद्वान पंडितों को आमंत्रित किया है जो हवन, पूजा आदि रस्मों के साथ हुए गणेश पूजन करेंगे।

इसके बाद लीला का मंचन शुरू हो जाएगा। रामलीला में शिव पार्वती प्रसंग, नारद मोह से लेकर रावण वेदवती संवाद तक के मंचन में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार अभिनय करेंगे। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment