पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रेम के चलते ही कांग्रेस ने 26/11 के बाद भी कड़ी कार्रवाई नहीं की: भाजपा

Last Updated 19 Sep 2025 07:22:30 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पड़ोसी देश के प्रति अपने ‘अटूट प्रेम’ के चलते ही कांग्रेस ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई ‘कड़ी कार्रवाई’ नहीं की।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

भाजपा का यह बयान तब आया जब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (कांग्रेस के प्रवासी मामलों के) प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारत और उसके पड़ोसी देशों के संबंधों में उल्लेखनीय सुधार की वकालत करते हुए कथित तौर पर कहा कि पाकिस्तान की अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्हें वहां ‘घर जैसा महसूस हुआ।’

उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के खासमखास और कांग्रेस के प्रवासी मामलों के विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा महसूस हुआ।’ इसमें कोई हैरानी नहीं कि 26/11 के बाद भी (कांग्रेस नीत) तब सत्तारूढ़ संप्रग ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।’’

भंडारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पाकिस्तान का पसंदीदा, कांग्रेस का चहेता।’’

पित्रोदा की टिप्पणी पर भाजपा के अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस का पाकिस्तान से हमेशा से गहरा लगाव रहा है।’’

पूनावाला ने कहा, ‘‘उन्होंने (कांग्रेस के नेताओं ने) यासीन मलिक के जरिए हाफिज सईद से भी बात की। उन्होंने 26/11 हमला, समझौता एक्सप्रेस हमला, पुलवामा हमला और पहलगाम हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी। अनुच्छेद 370 पर वे पाकिस्तान का पक्ष लेते हैं... आईडब्ल्यूटी के तहत वे पाकिस्तान को 80 प्रतिशत पानी देते हैं वे पाकिस्तान से प्यार करते हैं।’’

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment