Madhya Pradesh के अनूपपुर के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Last Updated 21 Sep 2025 01:51:05 PM IST

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि विलासपुर मुख्यालय वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और रविवार सुबह तक रेल यातायात के लिए मार्ग बहाल कर दिया गया।

राज्य परिवहन एवं राजमार्ग अनुसंधान परिषद (एसईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) विपुल भास्कर ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रात करीब 11.30 बजे पटरी से उतरने की घटना के बाद दो घंटे में अप और डाउन लाइनों पर यातायात बहाल कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि लूप लाइन को बहाल करने का काम जारी है।

एसईसीआर के बिलासपुर मंडल के प्रचार निरीक्षक अंबिकेश साहू ने कहा कि दुर्घटना कोटमा स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई, जब मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए गोविंदा साइडिंग की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई।

साहू ने कहा, "ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की रेलवे प्रशासन जांच कर रहा है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

भाषा
अनूपपुर (मध्यप्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment