Madhya Pradesh के अनूपपुर के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
![]() |
अधिकारी ने बताया कि विलासपुर मुख्यालय वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और रविवार सुबह तक रेल यातायात के लिए मार्ग बहाल कर दिया गया।
राज्य परिवहन एवं राजमार्ग अनुसंधान परिषद (एसईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) विपुल भास्कर ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रात करीब 11.30 बजे पटरी से उतरने की घटना के बाद दो घंटे में अप और डाउन लाइनों पर यातायात बहाल कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि लूप लाइन को बहाल करने का काम जारी है।
एसईसीआर के बिलासपुर मंडल के प्रचार निरीक्षक अंबिकेश साहू ने कहा कि दुर्घटना कोटमा स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई, जब मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए गोविंदा साइडिंग की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई।
साहू ने कहा, "ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की रेलवे प्रशासन जांच कर रहा है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
| Tweet![]() |