Rahul Gandhi: 'चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा...', राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाया गंभीर आरोप

Last Updated 19 Sep 2025 12:32:20 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी' को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि "चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।"


उन्होंने मतदाता सूची से नाम कथित तौर पर नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का एक संक्षिप्त वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह चार बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए।

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।"

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।

 

राहुल गांधी ने गुरूवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि उनकी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रयास हुए और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार "लोकतंत्र की हत्या करने वालों" तथा "वोट चोरों" की रक्षा कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment