रुपया 48 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 88.76 प्रति डॉलर पर

Last Updated 23 Sep 2025 04:41:08 PM IST

रुपये में मंगलवार को गिरावट जारी रही और दोपहर के कारोबार में यह 48 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 88.76 पर आ गया।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से बाजार में उथल-पुथल मचने के बीच भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.41 पर खुला। बाद में फिसलकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.76 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 48 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.38 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 271.99 अंक की गिरावट के सथ 81,887.98 अंक पर और निफ्टी 80.65 अंक फिसलकर 25,121.70 अंक पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment