UP के मुजफ्फरनगर में गले में सांप लपेटकर वीडियो बनाते समय युवक की सर्पदंश से मौत
Last Updated 22 Sep 2025 12:09:34 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर गले में सांप लपेटकर वीडियो बना रहे एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
![]() मुजफ्फरनगर में गले में सांप लपेटकर वीडियो बनाते समय युवक की सर्पदंश से मौत |
भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के मोरना गांव निवासी मोहित कुमार (24) ने पड़ोस के घर से एक सांप पकड़ा और गले में डालने के बाद उसका वीडियो बना रहा था, तभी सांप ने उसे गर्दन में डंस लिया।
एसएचओ ने बताया कि मोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सांप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, जिसमें सांप उसके गले में दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
| Tweet![]() |