PM Modi Arunachal Visit : PM मोदी पहुंचे ईटानगर, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से की बातचीत; कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Last Updated 22 Sep 2025 11:52:48 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को एक बार फिर से पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान पीएम अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा को कई सौगात देने वाले हैं।


पीएम मोदी सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश पहुंचे हैं। उन्होंने राजधानी इटानगर में स्थानीय उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से सोमवार को मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इंदिरा गांधी पार्क में अपने जनसभा स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी को देखा और वहां व्यापारियों से बातचीत की।

मोदी ने व्यापारियों से पूछा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल के सुधारों से उन्हें क्या फायदा हुआ है।

उन्होंने प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह बातचीत स्थानीय व्यापार समुदाय को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही यह सीमावर्ती राज्य में जमीनी स्तर पर उद्यमिता को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’
 

भाषा
इटानगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment