CM सरमा ने कहा- जुबिन गर्ग का सिंगापुर में हुआ पोस्टमार्टम, असम सरकार सिंगर के मौत मामले की कराएगी जांच
मशहूर असमिया गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में एक दुर्घटना में 52 साल की उम्र में निधन हो गया।
![]() |
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को सिंगापुर में पूरा हो गया। सरमा ने कहा कि पार्थिव शरीर उनके साथ आए लोगों को सौंपा गया है।
‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंता और गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असम पुलिस जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच करेगी और महंत और सिद्धार्थ शर्मा के साथ-साथ गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि गर्ग को हादसे से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था और ‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह सच है।’
जुबिन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में ‘‘बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरते समय’’ मौत हो गई थी।
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि गर्ग सहित 18 लोग नौका यात्रा और तैराकी के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि गर्ग बिना लाइफ जैकेट पहने तैराकी के लिए गए थे और लाइफ गार्ड ने उनसे लाइफ जैकेट पहनने के लिए कहा था, लेकिन गर्ग ने ऐसा नहीं किया।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गर्ग ने शुरुआत में लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने इसे यह कहते हुए उतार दिया कि जैकेट बहुत बड़ी है और उसे पहनकर तैरने में परेशानी हो रही है।’’
शुक्रवार रात यहां कहिलीपारा इलाके में गायक के आवास पर पहुंचने के बाद सरमा ने कहा, ‘‘ उच्चायुक्त ने मुझे उन लोगों की सूची भेजी है, जो गर्ग के साथ थे। इसमें 11 लोग शामिल हैं, जिनमें अभिमन्यु तलुकदार भी हैं जो सिंगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय से हैं और उन्होंने ही नौका का प्रबंध किया था। इसके अलावा इसमें गायक की टीम के चार सदस्य और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग को समुद्र में बेसुध तैरता पाया गया, जिसके बाद लाइफगार्ड ने तत्काल सीपीआर दिया और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के अधिकारी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो गायक के साथ थे।
| Tweet![]() |