Maharashtra: पालघर के केमिकल कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत, 4 घायल

Last Updated 19 Sep 2025 09:54:20 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रासायन फैक्टरी में विस्फोट से एक श्रमिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे ‘लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज’ में हुआ।

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धातु और एसिड को मिश्रित किए जाने के वक्त पांच श्रमिक मौके पर मौजूद थे और इसी दौरान विस्फोट हुआ।उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद दो और श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दमकल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा
पालघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment