‘कुर्कुरे ज्वार पफ’ के साथ पेप्सिको ने मोटे अनाज से बने ‘स्नैक’ की श्रेणी में किया प्रेवश
Last Updated 22 Sep 2025 12:16:38 PM IST
पेप्सिको ने मोटे अनाज से बने ‘स्नैक’ की श्रेणी में प्रवेश किया है।
![]() ‘कुर्कुरे ज्वार पफ’ के साथ पेप्सिको ने मोटे अनाज से बने ‘स्नैक’ की श्रेणी में किया प्रेवश |
‘कुर्कुरे ज्वार पफ’ के साथ, पेप्सिको दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली उन अन्य कंपनियों में शामिल हो गया जो देश में मोटा अनाज आधारित स्नैक की श्रेणी में कदम रख चुकी हैं।
पेप्सिको ने कहा, ‘‘ ये बदलाव, मोटे अनाज की बढ़ती मांग के अनुरूप है जिससे पेप्सिको इंडिया के लिए आज की पीढ़ी के लिए इस अनाज को फिर से पेश करने का अवसर उत्पन्न होता है।’’
कंपनी के विपणन निदेशक (कुर्कुर एवं डोरिटोस) आस्था भसीन ने कहा कि ‘कुर्कुरे ज्वार पफ’ के साथ इस ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण अनाज को एक सुलभ एवं अनूठा रूप से पेश कर रहे हैं।
पोषण मूल्य एवं सरकार के प्रोत्साहन के दम पर मोटे अनाज भविष्य का ‘सुपरफूड’ बनकर उभरे हैं।
| Tweet![]() |