रुपया 27 पैसे टूटकर 87.52 प्रति डॉलर पर

Last Updated 22 Aug 2025 07:59:12 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रुपया शुक्रवार को 27 पैसे टूटकर 87.52 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


रुपया 27 पैसे टूटकर 87.52 प्रति डॉलर पर

विदेशी पूंजी के प्रवाह और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट ने हालांकि घरेलू मुद्रा को निचले स्तर पर सहारा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 87.37 पर खुला। दिन में 87.32 से 87.55 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 87.52 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे की गिरावट है।

रुपया बृहस्पतिवार को 18 पैसे की गिरावट के साथ 87.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कमजोर होता रहा। इसकी मुख्य वजह ..अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती और भारतीय निर्यात पर अमेरिकी शुल्क के नए सिरे से लगाए जाने की चिंता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.72 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 693.86 अंक की गिरावट के साथ 81,306.85 अंक पर जबकि निफ्टी 213.65 अंक फिसलकर 24,870.10 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment