पुजारा के शतक से भारत की वापसी

 पुजारा का शानदार शतक, कमिंस ने 4 विकेट झटके

इसके अलावा, राहुल और पुजारा की जोड़ी एक पूरे सत्र में भारत के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी भी बन गई. उन्होंने 2016-17 सत्र में 10 पारियों में 954 रन बनाए हैं. इस सूची में पहला नाम राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की जोड़ी का है. राहुल और गौतम ने 2008-09 सत्र में भारत के लिए 14 पारियों में 961 रनों की साझेदारी की थी. (आईएएनएस)

 
 
Don't Miss