हाजिर मांग बढ़ने से तांबे की वायदा कीमतों में तेजी
Last Updated 22 Sep 2025 02:20:12 PM IST
हाजिर मांग बढ़ने से तांबा का वायदा भाव सोमवार को 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 914.35 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
![]() हाजिर मांग बढ़ने से तांबे की वायदा कीमतों में तेजी |
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले तांबा अनुबंधों की कीमत दो रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 914.35 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इसमें 4,922 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के अधिक दांव लगाने से तांबे की कीमतों में वृद्धि हुई।
| Tweet![]() |